PATNA: बिहार में शराब से हुई मौत का मामला अब राजनीति रंग ले चूका है। पक्ष विपक्ष सदन में इस मामले पर बयान दे रहे हैं। वहीं भाजपा नेता एंव राज्य सभा सांसद ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है कि ” छपरा में जहरीली शराब से 17 लोगों के मौत पर विधानसभा में भाजपा विधायक दल ने बिहार के अकर्मण्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा तब वे तू तड़ाक पर उतर गए। रे, रा, तू, तड़ाक से आपकी अकर्मण्यता छुप जाएगी क्या मुख्यमंत्री जी? शराब बंदी के नीतीश मॉडल एक पैरालाइज्ड पॉलिसी मात्र रह गया है। यह कटु सत्य है।”
ट्वीट में आगे विवेक ठाकुर ने कहा कि “चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष से शुरू शराबबंदी की सोच अच्छी थी। सरकार में रहते हमने भी इसका समर्थन किया था। लेकिन इनकी मंशा हमें नहीं ज्ञात थी। नहीं पता था कि बिहार में शराब का अवैध कारोबार लगभग 60 हजार करोड़ से अधिक हो जाएगा। इसके लाभार्थी कौन होंगे ये भी नहीं पता था।”
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने ये भी कहा कि “आज पूरा बिहार नीतीश जी की शराब बंदी को विफल बता रहा है। उनकी अपनी व सहयोगी पार्टी के लोग इसे विफल बता रहे हैं। शराब बंदी के विफलता की प्रामाणिकता नीतीश जी ग्रहण नहीं पा रहे। इनकी सबसे बड़ी समस्या है की जो ये सोचते हैं उसी को बिहार के लिए अंतिम सत्य मान लेते हैं। बिहार का यही दुर्भाग्य है।”
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट