PATNA: जरा सोचिए जिस कॉलेज को मान्यता ही नहीं मिली हो उस कॉलेज के छात्रों का भविष्य उज्जवल कैसे हो सकता है। यह सवाल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाहर फरियादी बनकर पहुंचे छात्रों ने पूछा और न्याज की गुहार लगाई है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में सलेक्शन हुआ था लेकिन फिर भी हमें भ्रम में रखकर हमारा नामांकन करा लिया गया और क्लास शुरू होने के 2 दिन बाद ही कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई।
छात्र बीसीईसीइ पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा जीवन बर्बाद कर दिया गया है। छात्रों ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें संज्ञान लें और हमें जल्द से जल्द दूसरे कॉलेज में शिफ्ट कराया जाए। छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
सत्र भी हमारा लेट होता जा रहा है। कोरोना के कारण पहले ही हमारा सेशन लेट था। अब कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद हमें अपना भविष्य खतरे में दिखाई पड़ रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट