द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पटना प्रदेश कार्यालय में बैठक की. उन्होंने अपने नेताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कम सीटें होने के बाद जदयू लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए नए लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. उसी क्रम में उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों को जोड़ा है.
पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कहा कि साहब हमें भी सत्ता में कुछ भागीदारी दी जाए. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे समाज के उत्थान के लिए बहुत सारे अच्छे काम किए हैं. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों का काम सृजन करना है.
हमारे मुख्यमंत्री ने सृजन के कार्य को बेहतर करने के लिए हर एक जिले में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का काम किया है. जिससे लोग समाज में बेहतर योगदान कर सके और अच्छे तरीके से सृजन करने का काम कर सके. अब ऐसा लग रहा है कि जदयू हर एक तबके के लोगों पर फोकस करने और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर अपनी तैयारी कर रही.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट