PATNA: बिहार की राजनीति में अलग थलग पर चूके पूर्व केन्द्रीय मंत्री को अब अपने भी कोसने लगे है। आरसीपी सिंह कुछ भी बोलते उनके अपने ही खोट निकालने लगते हैं। ऐसे में जदयू में उनकी क्या फजीहत हो रही है। यह बिहार की राजनीति में सब जानते हैं।
पार्टी के नेता पूरी तरह से आरसीपी सिंह से किनारा करने लगे है। ऐसे वक्त में लोजपा रामविलास पार्टी सुप्रीमो चिराग ने न सिर्फ उनका समर्थन किया बल्कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में आरसीपी सिंह की भूमिका को भी खुलकर मीडिया के सामने रखा।
लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग ने शनिवार को कहा कि आरसीपी को जदयू में किनारे लगाए जाने का मसला जदयू का आंतरिक मामला है। किस दल में कौन रहना चाहता है और किसे रखा जाता है यह उस दल का अंदरूनी मामला है।
लेकिन यकीनन आरसीपी सिंह का अपना एक व्यक्तित्व रहा है। चिराग ने आरसीपी की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि वे दमदार शख्सियत हैं। आरसीपी ने जदयू के संगठन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई। जिससे इंकार नहीं किया जा सकता।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट