द एचडी न्यूज डेस्क : सितंबर महीने के खत्म होने में बहुत कम वक्त बचा है. नए महीने की शुरुआत होने वाली है जिसमें महीने की शुरुआत के सत ही कई चीजें बदल जाएंगी. बैंक की छुट्टी से लेकर चेक पेमेंट तक के नियम में बदलाव होने जा रहा है. इसी कड़ी में एक बदलाव कार्ड पेमेंट को लेकर भी होने जा रहा है.
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के बाद ऑटो डेबिट सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. हालाँकि इस संबंध में आरबीआई ने अप्रैल में ही घोषणा कर दी थी. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के पेमेंट के नियम में बदलाव होगा. 1अक्टूबर से नया डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इस नये डेबिट पेमेंट सिस्टम के अनुसार अब बैंक और फोन पे, पेटीएम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को किस्त या बिल काटने के पहले आप से अनुमति लेनी होगी. उन्हें अपने सिस्टम में ऐसा बदलाव करना होगा कि वह बिना अनुमति आपका पैसा नहीं काट सकेंगे.
क्या है ऑटो डेबिट सिस्टम
आप जब मोबाइल, पानी का बिल, और बिजली आदि के बिलों के लिए ऑटो डेबिट मोड चुनते हैं तो एक तय तारीख पर पैसा आपके खाते से कट जाता है. इसे ही ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम कहा जाता है.
क्या हुआ है इसमें बदलाव
आरबीआई की ओर से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक नई ऑटो डेबिट सिस्टम के तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले अपने ग्राहकों के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा. नोटिफिकेशन देने के बाद ग्राहक की मंजूरी होनी चाहिए. इसके अलावा 5 हजार से ज्यादा के पेमेंट पर ओटीपी सिस्टम जरूरी किया गया है.
क्या होगा इससे बदलाव
इस बदलाव के पीछे मूल उद्देश्य ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड से बचाने की है. दरअसल अब तक की व्यवस्था के मुताबिक बैंक की डिटेल प्लेटफार्म एक बार ग्राहक से अनुमति लेने के बाद हर बार समय पर बिना जानकारी दिए खाते से पैसे काट लेते हैं. इससे फ्रॉड की आशंका बनी रहती है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बिजली के बिल भुगतान करते हैं. ऐसे में निर्धारित समय पर खाते से यह पैसे कट जाते हैं. इसे समस्या को खत्म करने के लिए यह महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है.