नई दिल्ली : रिजर्व बैंक (RBI) ने सहकारी क्षेत्र के दो बैंकों पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसमें कर्नाटक के दावणगेरे के मिलाठ को-ऑपरेटिव बैंक पर 10 लाख रुपए का जबकि तमिलनाडु के तूतीकुडी स्थित तिरुवईकुतंम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगा है. इन बैंकों पर आरबीआई नियमों के उल्लंघन का आरोप है. इस बीच, लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सेंसेक्स 41 हजार अंक के पार
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 41,100 अंक के पार पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एसबीआई के शेयर में करीब छह फीसदी तक की बढ़त रही.