झारखंड के रामगढ़ जिला में भैरवी नदी में शुक्रवार को अपना रौद्र रूप दिखाया. लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से उपनायी भैरवी नदी के तीव्र वेग में मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास स्थित दर्जनों दुकानें बह गयीं. लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद है. इसलिए आसपास की दुकानें भी बंद हैं. सो कोई हताहत नहीं हुआ है.
लगातार दो दिन से रामगढ़ जिला के इस इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी में बाढ़ गयी है. बाढ़ के कारण दुकानों की बांस-बल्लियां और तिरपाल, प्लास्टिक आदि नदी में बह गये. जिन दुकानों में बक्सा, पेटियां थीं, सब डूब गये. कुछ दुकानदारों को मामूली आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
मूसलाधार बारिश के कारण भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर क्षेत्र में स्थित छलका पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. कई दुकानें बाढ़ की भेंट चढ़ गयीं. दर्जनों दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया. उधर, भैरवी नदी में बाढ़ की सूचना से कुछ लोग रोमांचित हो उठे हैं और बाढ़ का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं.