रक्सौल : नेपाल में भारी बारिश से बिहार में तबाही मची हुई है. नेपाल में हो रहे लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचाई दिया है. पिछले कुछ दिनों से नेपाल में लगातार हो रहे वर्षा हो रहा है. जिसका असर नेपाल से सटा सीमावर्ती बिहार के सीमावर्ती जिलों पर पर रह है. नेपाल से जुड़ी सभी नदिया उफान पर है. इस बाढ़ और भूस्खलन से नेपाल में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो की मौत और दो दर्जन लोगो के लापता की भी सूचना है.
हालांकि 48 घंटों में नेपाल के विभिन्न जिलों में मानसून के कारण बाढ़ और भूस्खलन बढ़ गया है. वहीं नेपाल के कास्की, पोखरा, सरंगकोट, हेमजन, लामजुंग और आठबिस्कोट में भूस्खलन हुआ है. भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल और चीन के बीच ततोपानी-झांगमू बॉर्डर पॉइंट को जोड़ने वाली सड़क को भी नुकसान पहुंचाया है. सिंधुपाल चौक जिला प्रशासन कार्यालय के मुख्य जिला अधिकारी उमेश कुमार ढकाल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से जानकारी दी है.