PATNA: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज सुल्तानगंज से डुम्मा जो झारखंड राज्य की सीमा से सटे कच्ची कवरियाँ पथ का निरीक्षण किया। पथ के निरीक्षण के क्रम में चार विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। सुल्तानगंज विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधान सभा सदस्य ललित नारायण मंडल भी मौजूद रहें।
इसके उपरांत तारापुर, बेलहर, कटोरिया विधान सभा क्षेत्र में पड़ रहे काँवरिया पथ का निरीक्षण किया गया तथा तारापुर के विधायक संजीव कुमार सिंह एवं कटोरिया के विधायक निक्की हेम्ब्रम एवं बेलहर के विधायक मनोज यादव भी उपस्थित रहे।
विधायकों द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाने के लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया तथा उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा जाय। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कांवर यात्रा कोरोना के कारण संभव नहीं हो पा रहा था।
लेकिन इस वर्ष की ईश्वर की असीम अनुकंपा से फिर से यह यात्रा शुरू हो रही है। कच्चे सड़क पर सफेद बालू का बिछाव किया जा रहा है, जिससे पैदल कांवरियों को यात्रा करने में सुखद अनुभूति होगी। पूर्व में लाल बालू का इस्तेमाल किया जाता था, परन्तु इस वर्ष से यह निर्णय हुआ कि सफेद बालू बिछाकर आवागमन के लिए कच्चे पथ का संधारण किया जाया। उन्होंने बताया कि इस पथ के 0.70 से 83.35 कि०मी० तक गंगा बालू बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट