PATNA : पिछले 6 अप्रैल को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कैंपस में रहने वाले सैकड़ो झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें कई सिलेंडर भी ब्लास्ट की है जिसमें झुग्गी में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान पहुंचा और लोगों का आशियां उजर गया। बता दें कि जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को रहने और खाने का इंतजाम किया गया।
उसी कड़ी में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उनसे मिलने पहुंचे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सारी व्यवस्थाएं फिर से की जाएगी। इतना ही नहीं रविशंकर प्रसाद ने साफ तौर से कहा कि, मैं इस घटना से काफी हताहत हूं और मुझे काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि, मैंने डीएम से बात की है और शौचालय समेत आवास के लिए भी बात किया हूं ताकि लोगो को उचित मुआवजा दिया जाए।
हालांकि दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी पहुंचे थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि ,जो भी समस्याएं होगी हम लोग हमेशा उसको दूर करने के लिए तत्पर हैं और लगे रहेंगे।आपको बता दें कि,इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुंचे हैं। और किसी बच्ची की शादी होने वाली थी,उसके घर के सारे सामान जलकर राख हो गए हैं। उसके बाद पप्पू यादव ने उस बच्ची को 20 हजार नगद का सहायता भी प्रदान किया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट