नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय ने आज हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला है. डॉ. राय प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. डॉ. राय पर कल रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो के पास कतिपय अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोलते हुए शीशा तोड़े थे, चालक की पिटाई की थी और अंग रक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
डॉ. राय ने राज्य की अराजक स्थिति पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड मे जातीय और भाषाई उन्माद फैलाकर राज्य सरकार जनता को मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है. अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की दोमुंही नीति के कारण आज प्रदेश में राज्य गठन के पूर्व की स्थिति बनती दिख रही है. आज दंगाई और उग्रवादी सामने आ गए, दंगाई ताकतवर हो गए. आगे कहा कि आज राज्य में अपराधी बेकसूर और अधिकारी मजबूर दिखाई पड़ रहे.
उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार मोब्लिंचिंग पर कानून बनाने की बात करती है दूसरी ओर पूरे प्रदेश में मोब्लिंचिंग जैसे दृश्य रोज उत्पन्न किये जा रहे . अपराधी धड़ल्ले कानून को हाथ मे ले रहे. उन्होंने कहा कि आज अपराधी स्वतंत्रता पूर्वक घटनाओं को अंजाम दे रहे जिसके लिए खुद राज्य सरकार जिम्मेवार है. यह सरकार चाहती है कि राज्य में ऐसी स्थिति बनी रहे. कानून व्यवस्था की दृष्टि से राज्य के हालात अनाथ जैसा हो गया है. पूरे राज्य में भय का वातावरण है. लोगों को अब यात्रा करने के पहले सोचने को मजबूर होना पड़ेगा.
राय ने कहा कि विशेषकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद भाषा विवाद बढ़ाने का कार्य कर रही है. सरकार के मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक ही पक्ष विपक्ष में बयान देकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आखिर चुप क्यों हैं. सरकार को तो जिम्मेवारी तय करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार और न्यायालय के बीच विवाद बढ़ रहे हैं. प्रदेश आज स्पष्ट नीति विहीन और असमंजस की स्थिति में पहुंच गया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य गठन किया है. पार्टी को राज्य के चहुंमुखी विकास की भी चिंता है. भाजपा स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता मिले, इसकी पक्षधर प्रारम्भ से है. इसी जनभावना को साकार करने के लिए अलग राज्य का निर्माण कराया गया है. परंतु वर्तमान राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है. यह सरकार मुद्दों को लटकाने, भटकाने और अटकाने में विश्वास रखती है.
राज्य सरकार दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करे – आदित्य साहू
प्रेसवार्ता में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि डॉ. रविंद्र राय के साथ घटी घटना की पार्टी कड़ी निंदा करती है. सरकार से मांग करते है कि कानून को हाथ में लेने वाले दोषियों को चिन्हित कर सरकार कठोर कार्रवाई करे. ऐसे अराजक लोगों को नियंत्रित करे. प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर एवं प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह भी उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट