PATNA: पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के कही स्थानों में जाकर शुभ नवरात्रि के मौके पर पंडालों का दर्शन किया। रविशंकर प्रसाद विगत कुछ दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है।
इसी दौरान श्री प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के कई पंडालों में दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही पटनावासी के लिए सुखी समृद्ध एवं आनंदमय जीवन के लिए प्रार्थना की।
रविशंकर प्रसाद ने आज शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज महानवमी के दिन मां अखंडवासीनी मंदिर,लोदीपुर स्थित मां के दरबार में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी दौरान पटना सिटी में श्री श्री दलहट्टा बड़ी देवी जी मंदिर में तथा मारूफगंज में स्थित पौराणिक एवं प्रसिद्ध श्री श्री बड़ी देवी जी मंदिर में महानवमी के पावन दिन पर दर्शन किया साथ ही।
रविशंकर प्रसाद ने कहा की यह मुझे जानकर प्रसन्नता हुई की यहां मां की पूजा लगातार सन् 1818 से पूरी धूम-धाम से हो रही है। तथा रविशंकर प्रसाद ने दनियावा प्रखंड के तोप गांव में मां दुर्गा का दर्शन कर बताया कि यहां पिछले 100 वर्षो से लगातार इस गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट