मुंबई : रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ पहली बार फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) में काम किया था. यह उनकी डेब्यू फिल्म भी थी. 29 साल बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. लेकिन शायद उनकी किस्मत को यही मंजूर था.
रवीना ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो ‘इनसाइड टॉक’ में सलमान से अपनी पहली मुलाकात और एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में बताया. उनके मुताबिक, जब वे कॉलेज में थीं, तब उन्होंने एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे.
रवीना टंडन प्रहलाद कक्कड़ और उनकी पत्नी मिताली के साथ. फोटो 2014 के द इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में एक चाइनीज फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त क्लिक की गई थी. रवीना बताती हैं कि जब मैं प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी, तब लोगों ने मुझसे कहा कि मैं कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं. खुलकर कैमरे के सामने एक्टिंग क्यों नहीं करती? वे आगे कहती हैं कि मैं प्रहलाद की कंपनी जेनेसिस में फ्री स्टैंड इन मॉडल थी. जब भी कोई मॉडल काम पर नहीं आती तो प्रहलाद कहते थे कि कॉस्टयूम पहनाकर रवीना को खड़ा कर दो.
सलमान से पहली मुलाकात का किस्सा
रवीना ने सलमान खान से पहली मुलाकात का किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक दिन वे बांद्रा में शूटिंग कर रही थीं. तभी उनके दोस्त बंटी का फोन आया, जो सलमान के भी दोस्त थे. बंटी ने रवीना से पूछा कि क्या वे आसपास हैं? अगर हों तो बाहर आकर उनसे मिल लें.