पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पिछले दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी रावण वध नहीं होगा. हालांकि रावण वध होगा लेकिन छोटे पैमाने पे होगा. गांधी मैदान की जगह बिहार नाट्य अकादमी में होगा और काफी कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला दशहरा कमेटी द्वारा लिया गया है. कमेटी के अध्यक्ष कमल नोपानी बताते हैं कि गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन नहीं होने का मलाल तो रहेगा वहीं दुःख भी है लेकिन लोगों की सुरक्षा भी तो जरूरी है. क्योंकि कोरोना काल मे इतना बड़ा आयोजन करना उचित नहीं होगा.
पटना जिलाधिकारी ने भी इस बाबत काफी पहले निर्देश जारी कर दिया था. वहीं कमल नोपानी ने कहा कि इस बार रावण, मेघनाद और कुंभकरण के साथ साथ इस बार कोरोना का भी पुतला दहन किया जाएगा और जिस तरीके से कोरोना ने पूरे विश्व मे उथल पुथल मचा कर रख दिया है तो यह उम्मीद है कमिटी के सदस्यों को कि कोरोना का पुतला दहन करने के बाद पूरे विश्व से कोरोना गायब हो जाएगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट