जमुई : सरकार के निर्देश के कारण पब्लिक परेशान है. राशन डीलर भी सभी लाभुकों को राशन नहीं दे पा रहे हैं. उनका कहना है कि हर दिन 30 लोगों को ही राशन देना है. चकाई प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सरकारी दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं. हर दिन 30 लोगों को राशन देना है लेकिन जहां 700 की संख्या में लाभुक हैं. वहां हर दिन 30 लोगों को राशन देने से जनता में असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है.
इसी दौरान बामदह के एक जन वितरण प्रणाली के दुकान पर जब पहुंचे तो ग्रामीण का हुजूम था. जो आरोप लगा रहे थे कि सही-सही रूप से राशन नहीं दिया जा रहा है. वजन में कम दिया जा रहा है. वहीं डीलर का कहना है कि हमें आवंटित राशन जो भी आया है उसको बांटने का काम कर रहे हैं. लेकिन 30 लोगों से ज्यादा हम राशन नहीं दे सकते हैं.
जैसा कि पूर्व में सरकार के द्वारा यह घोषणा किया गया था कि चावल और दाल देने की बात थी. लेकिन डीलर अपना रोना रोकर यह बार-बार लोगों को समझा रहा है कि सिर्फ चावल ही आया है तो हम दाल कहां से दें. जरूरत है कि सरकार अपने घोषणा के अनुसार चावल के साथ दाल उपलब्ध कराएं. ताकि राशन डीलर और जनता के बीच मनमुटाव ना हो.

वहीं सेंटर जांच के लिए गए सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी ने हर जगह जाकर दुकानदार से लेकर राशन ले रहे ग्रामीणों को समझाया की आप भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जहां-तहां ना थूके. अपने हाथों को साबुन से साफ रखें और बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकले.
अमित कौशिक की रिपोर्ट