चतरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से चलाए जा रहे प्राथमिक वर्ग के आयोजन पर आरएसएस चतरा जिले के बौद्धिक प्रमुख मुकेश चौधरी ने बतलाया कि इस तरह का आयोजन पूरे भारत वर्ष ही नहीं विदेशों में भी किया जा रहा है. चूकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व की सबसे बड़ी संगठन है. इसलिए इसकी जवाबदेही भी सबसे बड़ी है. हम राष्ट्र निर्माण में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें देशहित, मानवहित एवं समाजहित में कार्य करने को प्रेरित करते है.
उन्होंने कहा कि जिसमें प्राथमिक वर्ग की अहम भूमिका है. चूकि इसी के बाद प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष युवा कर खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित करते है. प्राथमिक वर्ष से ही युवाओं को आत्मरक्षा हेतु लाठी चलाना, शारीरिक विकास हेतु विभिन्न खेलों का आयोजन एवं राष्ट्र निर्माण हेतु बौद्धिक दक्षता का पाठ पढ़ाया जाता है.
गौरी रानी की रिपोर्ट