मुंबई : रश्मि देसाई ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इन सबके अलावा रश्मि देसाई अपनी स्टाइल को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. रश्मि देसाई काफी समय से अपने प्रोजेक्ट को लेकर कम और अपने लुक को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं. अब हाल ही में रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फैंस रश्मि की इस तस्वीर को बार-बार देखते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में रश्मि देसाई वाइन कलर की डीपनेक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने पिंक लिपस्टिक और लाइट मेकअप किया है.
एक्ट्रेस ने कानों में गोल्ड की बालियां और हाथ में गोल्ड ब्रेस्लेट पहन रखा है. रश्मि देसाई का ओपन हेयर लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. फोटो में रश्मि काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं. रश्मि के फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. रश्मि की इस फोटो को महज कुछ ही घंटों में एक लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी फोटो को कितना पसंद कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार रश्मि को बिग बॉस 15 में देखा गया. बिग बॉस के बाद से रश्मि देसाई की फैन फॉलोइंग में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रश्मि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.