राजधानी रांची के इटकी थाना क्षेत्र में आदिवासी नाबालिग से छह नाबालिग आरोपियों ने बलात्कार किया। नाबालिग के साथ उसके दोस्तो ने ही बलात्कार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है।
बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, रांची के इटकी में एक नाबालिग आदिवासी युवती के साथ छह दरिंदों ने दुष्कर्म किया l इस वीभत्स घटना से मन अत्यंत व्यथित है l झारखंड की आदिवासी महिलाओं के लिए हेमंत की सरकार अभिशाप बन चुकी है l लगातार हो रहे बलात्कार की घटना से राज्य की महिलाओं के बीच असुरक्षा की भावना पनप रही है, जबकि झारखंड पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फिसड्डी हो गयी है lजिला प्रशासन अतिशीघ्र पीड़िता के बेहतर उपचार की व्यवस्था करें l
कैसे घटी घटना
इस मामले में पीड़िता ने दर्ज बयान में बताया है कि रविवार की सुबह छह बजे इटकी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर चार दोस्तों के साथ वह लोहरदगा गई थी। दो बजे वहां से लौटी और शाम साढ़े पांच बजे एक आरोपी ने अपने साथी को फोन कर बुलाया। सभी उसे साथ घूमाने की बात कहकर स्कूटी पर बैठाकर इटकी मोड़ होते हुए एक बैर पेड़ के नीचे मड़ुआ लगी फसलवाले खेत में ले गये। रात 10 बजे एक और आरोपी वहां पहुंचा। इसके बाद सभी लोगों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। सभी आरोपियों ने मेरे साथ तबतक दुष्कर्म किया, जबतक मैं बेहोश नहीं हो गई।
मरा समझकर भागे अपराधी
मुझे मरा समझकर सभी आरोपी फरार हो गये रात में जब मुझे होश आया तब पैदल चलकर सुबह पांच बजे इटकी थाना पहुंची और पूरे घटना की जानकारी दी। पुलिस कुछ ही घंटे में सभी आरोपियों को पकड़ लिया। छापेमारी में थाना प्रभारी अमित प्रशांत कुमार, एएसआई ऐनुल खान सहित सशस्त्रबल सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।