ENTERTAINMENT – भोजपुरी गानों में आजकल सुर – ताल हो या न हो अश्लीलता जरूर होती है। इसको लेकर लोग अब आवाज उठाने लगे है। भोजपुरी गानों की अश्लिलता से सभी परेशान हैं। ऐसे में बिहारी युवा रैपर ने भोजपुरी के स्वाभिमान को फिर से दिलाने कि लिए भोजपुरी का पहला रैप गया है। गाने के बोल हैं खून से बिहारी बहे सांस में । युवा रैपर सुजांत ने बताया की वीडियो बनाने का मकसद लोगों को ये बताना है कि भोजपुरी भाषा में सिर्फ गंदे और अश्लिल गीत ही नहीं बन रही है। हमलोगों ने भोजपुरी के स्वाभिमान को फिर से वापस दिलाने की छोटी सी कोशिश की है ।
युवा रैपर सुजांत और उसकी टीम के इस कोशिश को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वहीं यूपी में “का बा” की गायिका नेहा सिंह राठौर ने इनलोगों की इस कोशिश को सराहा है। नेहा सिंह राठौर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा की सारे भोजपुरी गाने अश्लील नहीं होते। अच्छी चीजों का खूलकर समर्थन और गंदी चीजों का खूल का बहिष्कार करें।
लोगो को यह गाना खूब पसंद आ रहा है। वही नेहा सिंह राठौर राठौर ने भी इससे अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है।