कोलकाता : बिहार के लाल ने इतिहास रच दिया है. जी हां बिहार के मोतिहारी के साकिबुल गनी ने रणजी ट्रॉफी मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है. अभी कुछ दिन पहले आईपीएल-2022 में बिहार के पटना के ईशान किशन सबसे मंहगे खिलाड़ी बने थे. रणजी ट्रॉफी 22 में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. क्रिकेट में कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिसे जानकर हैरानी होती है. ऐसा ही कुछ बिहार और मिजोरम के बीच मैच के दौरान हुआ.
दरअसल, बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में इतिहास रच दिया और तिहरा शतक जड़ दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक जमाने वाले वो भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बिहार के मोतिहारी से ताल्लुक रखने वाले साकिबुल ने 405 गेंदों में 341 रन बनाए जिसमें 56 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले मध्यप्रेदश के एआर रोहेरा के नाम था, उन्होंने इंदौर के लिए डेब्यू करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 267 रन की पारी खेली थी. इस मामले में तीसरे नंबर पर एए माजुमदार के नाम हैं. माजुमदार ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्वलास मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अफगानिस्तान के बाहेर ने अपने फर्स्ट क्वलास डेब्यू मैच में स्पीन घर रिजन की ओर से खेलते हुए अमो रिजन के खिलाफ नाबाद 256 रन बनाए थे. बाहेर ने यह कारनामा साल 2017-18 में किया था. इसके साथ-साथ अरसलान खान ने पिछले रणजी सीजन में चंढीगढ़ के लिए डेब्यू करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 233 रनों की पारी खेली थी.
साकिबुल गनी की ऐतिहासिक पारी का वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर बिहार के इस लाल की बल्लेबाजी की भरपूर तारीफ हो रही है. फैन्स जमकर उनकी बल्लेबाजी पर कमेंट कर रहे हैं. अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान साकिबुल गनी ने बाबुल कुमार के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 538 रन की साझेदारी की, जो फर्स्टथ क्लायस क्रिकेट चौथे विकेट के लिए की गई बड़ी साझेदारियों में से एक है.