मुंबई : बॉलीवुड के सेलिब्रिटिज हो या भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स हर कोई अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करता रहता है. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी जिंदगी का एक अहम लम्हा अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था. दरअसल रानी ने हाल ही में रेड कलर की नई कार खरीदी है. अपनी इस ड्रीम कार के साथ रानी ने सोशल मीडिया पर कई पोज के साथ फोटो शेयर की हैं.
दरअसल, हाल ही में रानी चटर्जी ने ब्रांड न्यू मर्सिडीज खरीदी है. उन्होंने अपनी चमचमाती नई रेड कार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं. ब्लैक आउटफिट में रेड कलर की मर्सीडीज के साथ रानी काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. तस्वीरों को अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा है सिर्फ एक बहाना चाहिए, जे वाले के लिए और निभाने वाले के लिए.
रानी ने अपनी ड्रीम कार के साथ कई फोटो क्लिक कराई हैं. रानी की इस कार की कीमत की बात करें तो ये करीब 45 लाख रुपए की है. कार के घर आने पर रानी ने पूजा भी की. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि रानी और उसकी नई सवारी, मै खुश हूं. रानी चटर्जी के एक्टिंग करियर का जिक्र करें तो वो ना सिर्फ अपने ग्लैमरस स्टाइल के लिए फैन्स की पसंदीदा हैं बल्कि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं. साथ ही वो अपने फैन्स को फिट रहने के लिए इन्सपायर भी करती हैं.