पटना : भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और फैन्स के साथ अपनी लाइफ अपडेट भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘भाभी मां’ का लुक शेयर किया है. जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं. रानी चटर्जी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीरों में वो साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में रानी मिरर में सेल्फी लेती दिख रही हैं. उन्होंने इसमें ब्लू साड़ी पहने हैं, रानी ने बालों में गजरा और गले में हार और मंगलसूत्र के साथ अपना लुक पूरा किया हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. बता दें कि उनकी फिल्म ‘भाभी मां’ का सेट मुम्बई में राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है. बता दें कि फिल्म में रानी चटर्जी के साथ हीरो प्रत्यूष मिश्रा है, और इसमें एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद भी नजर आने वाली हैं.