द एचडी न्यूज डेस्क : दक्षिण भारतीय सिनेमा और आमिर खान के साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में काम करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ के साथ एक बहुत ही अजीबो गरीब घटना घटी है. इसकी जानकारी खुद उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा अपने प्रशंसकों को दी. दरअसल, एक यूट्यूब चैनल ने सिद्धार्थ को मृत बताया है.
यूट्यूब ने सिद्धार्थ को लेकर ये दावा किया गया कि वो साउथ सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल हैं जो कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. जब सिद्धार्थ को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होने इस वीडियो को तुरंत रिपोर्ट किया, लेकिन सामने से उन्हें जो जवाब मिला. जो वाकई में हैरान करने वाला था.
सिद्धार्थ ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. यूट्यूब चैनल का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, कई साल पहले ही मुझे मृत बताने वाले इस वीडियो को मैंने यूट्यूब पर रिपोर्ट किया. लेकिन उनकी तरफ से मुझे जवाब आया कि माफ कीजिएगा हमें इस वीडियो में कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही है.

बता दें कि सिद्धार्थ ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा की मल्टीस्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म दोस्तों की जिंदगी पर आधारित कहानी थी. इस फिल्म में वो आमिर खान, कुणाल कपूर, शरमन जोशी, आर माधवन और सोहा अली खान के साथ नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ ने करन सिंघानिया और भगत सिंह की भूमिका निभाई थी. उनकी पहली फिल्म में लोगों का उन्हें खूब प्यार मिला, हालांकि इसके बाद वो स्टिकर, चश्मे बद्दूर जैसी कई फिल्मों में नजर जरूर आए, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
हालांकि सिद्धार्थ के अभिनय का जलवा भले ही बॉलीवुड में न चला हो, लेकिन यें तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं. उन्होने बॉयज, ओये, बावा जैसी कई तमिल और तेलुगू फिल्मों मे काम किया. इस साल शुरुआत में सिद्धार्थ सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर चर्चा में आए थे. लोगों ने उन्हें साउथ की स्वरा भास्कर तक कह दिया था जिसका जवाब उन्होने ट्रोलर्स को बहुत ही अच्छे से दिया था. सिद्धार्थ ने हिन्दी और तमिल फिल्मों के अलावा कई शॉर्ट फिल्में भी की और साथ ही वो डबिंग आर्टिस्ट, निर्माता और सिंगर के तौर पर भी काम करते हैं.