रांची : पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. इस वर्ष छात्रों को उम्मीद है कि छात्र संघ चुनाव हो पाएगा. कोविड-19 संक्रमण की वजह से स्कूल कॉलेज बंद पड़े थे. लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही है. स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं ऐसे में छात्रों की मांग है जल्दी यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव कराए.
छात्रों का कहना है कि पिछले दो साल से यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. छात्र संघ चुनाव होना बेहद जरूरी है. छात्र संघ चुनाव होने से छात्र अपनी समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ को अवगत कराते हैं और उनका समाधान बेहतर तरीके से किया जाता है. छात्रों के कई ऐसी समस्याएं होती है जो वह सीधे विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने नहीं रख पाते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान का माध्यम छात्र संघ होते हैं जिनके द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन तक बातें पहुंचाई जाती है.
वहीं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा है कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाया है. इस साल हम लोगों की कोशिशें हैं कि छात्रसंघ चुनाव करा लिया जाए. उम्मीद है कि दिसंबर माह तक चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन भी देखने को मिलता रहा. अब ऐसे में छात्र संघ चुनाव होती है देखने वाली बात होगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट