रांची : कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग घर से बाहर न निकलें. जरूरत पड़ने पर ही निकलें लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं. लोग किस कदर प्रशासन की बात को दरकिनार कर रहे हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 21 दिनों के लॉक डाउन में रांची में ट्रैफिक पुलिस ने एक करोड़ रुपए के चालान काट दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक 22 मार्च से 13 अप्रैल के बीच तक रांची शहर में कुल 4690 लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते पकड़े गए. इनमें से ज्यादातर वे लोग हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था या फिर हेलमेट नहीं पहने हुए थे.
रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वालों से सबसे ज्यादा फाइन वसूली गयी है. पुलिस ने 1070 दोपहिया वाहन चालकों को बगैर लाइसेंस के पकड़ा. इनसे 52.33 लाख रुपये फाइन ली गई है. वहीं तीन और चार पहिये वाहनों पर भी सख्ती दिखाई गई. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों का चालान काटा गया.
सन्नी शरद की रिपोर्ट