रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह की महिला सरगना लवली सिंह सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लवली पटना के पाटलिपुत्र स्थित बोरिंग रोड इंद्रपुरी की रहने वाली हैं. उसका नेटवर्क देश की राजधानी समेत कई शहरों में फैला हुआ है अन्य आरोपियों में हजारीबाग के इचाक निवासी शिवकुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अशफाक अंसारी, मोहम्मद अजहर, मुस्ताक और चान्हो निवासी फरीद खान उर्फ मुन्ना शामिल है.
गिरोह के पास से एक स्विफ्ट डिजायर, ब्रेजा और क्रेटा कार, कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, कार का फर्जी आरसी बुक, छह मोबाइल और 34500 रुपए पुलिस ने बरामद किए. यह जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
गौरी रानी की रिपोर्ट