रांची : जिले में अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पहला मामला लापुंग थाना का है जहां सम्राट गिरोह का सक्रिय सदस्य मुकेश नाथ उर्फ मुकेश साहू को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
वहीं दूसरी गिरफ्तारी नगड़ी थाना क्षेत्र में अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के तीन लोग के गिरफ्तारी का हवहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देते हुए कहा कि पहला मामला लापुंग थाना का है. जहां पर सम्राट गिरोह के सक्रिय सदस्य मुकेश नाथ उर्फ मुकेश साहू द्वारा वहां पर काम करा रहे ठेकेदार से 50 हजार रंगदारी मांगने का है. यह आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इसके पास से मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद हुआ है.
साथ ही दूसरी गिरफ्तारी नगड़ी थाना में अंतर राज्य बाइक चोरी गिरोह से संबंधित है. इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. यह सभी लोग मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को बदल कर दूसरे जिलों में बेच दिया करते थे. गिरोह के सरगना की तलाश जारी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट