रांची की मेयर आशा लकड़ा ने हेमंत सरकार पर कोरोना महामारी से लड़ाई में रांची नगर निगम को कोई मदद नहीं देने का आरोप लगाया है। रांची नगर निगम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई को लेकर 8 अप्रैल को राज्य सरकार को एक पत्र लिख कर 10 करोड़ की मांग की गई थी, लेकिन पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि केंद्र सरकार ने राज्य को कोरोना से निपटने के लिए 284 करोड़ रुपये की मदद दी है। उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पूरे शहर में इस वैश्विक महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्घि होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा
गौरी रानी की रिपोर्ट