रांची : फिटनेस की दुनिया में रांची ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया. अब रांची में भी आपको वर्ल्ड क्लास जिमिंग की सुविधा मिलेगा. फिटनेस पर खास ध्यान देने वाले या फिर जो अपने बॉडी को देना चाहते है एक सुंदर और गठीला रूप तो आपके इंतेज़ार की घड़ी खत्म हो चुकी है. वर्ल्ड क्लास लेवल के जिमिंग मशीनों से लेकर वेल एक्सपीरियंस ट्रेनर आपको ट्रेनिंग देंगे. वेट कम करना हो या बढ़ाना हो आपको अपना वजन यहां बहुत आसान होगा. एरोबिक्स, जुम्बा, योगा और ट्रांसफॉर्मेशन भी होंगे. बहुत कुछ सब एक छत के नीचे होगा.

N2N FITNESS CLUB, के संचालक मो नज़ीर अंसारी और निकिता सिंह के सफल प्रयास से रांची में 5000sqft का नीव रखा. FIT.NDIA MOVEMENT को बढ़ावा देगा और फिटनेस जागरूकता बढ़ेगी. ये जीम franchise भी देते हैं. इसका दो नया franchise june तक खुल जाएगा. इसका दूसरा ब्रांच रांची के सिंह मोर और एक सरफराजगंज, लखनऊ में खुलने वाली है.

आज 11 dec 20200,शाम 3.00 बजे,Arctic mall, karamtoli chowk , माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के कर कमलों से N2N जिम का उद्घाटन हुआ. बरियातू के आर्कटिक मॉल के 2nd फ्लोर में. हमारे गेस्ट ऑफ़ ऑनर रवि शंकर शुक्ल आईएएस, मिशन डायरेक्टर, एनआरएचएम, झारखंड अतिथिगन में मनोज कुमार यादव, EX MLA, बरही, मनीष जायसवाल, MLA, हजारीबाग, भाजपा नेता अजय राय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही फिटनेस टिप भी दिया. FIT.NDIA MOVEMEMT को बढ़ाने के लिए आभार दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट