RANCHI :आप अगर इंटरनेट सर्फिंग सावधानी से नहीं करते हैं तो सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं। यह साइबर ठगों का बुना ऐसा जाल है, जिसमें फंसकर लोग खुद ही उन्हें गाढ़ी कमाई दे रहे हैं। राजधानी राँची समेत प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ महीनों में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़े हैं। ताज़ा मामला झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज कुमार के साथ सामने आया है।
आपको बताता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज कुमार को साइबर ठगों ने फंसाना चाहा। लेकिन अधिवक्ता शनिवार को शाम जब घर आये तो व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। पहले उन्होंने कॉल काट दी। फिर शाम को कॉल आया तो उन्होंने वीडियो कॉल उठा लिया लेकिन पल भर में उनका फोटो क्लिक कर अश्लील फोटो के साथ पैच उन्हें दूसरे नंबर से कॉल आया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
अधिवक्ता धीरज कुमार ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को सूचना दी उन्होंने बयान जारी कर इस गंभीर मामले में सबकुछ सतर्क रहने की सलाह दी.फिलहाल पुलिस जांच में जुड़ गई है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट