RANCHI: रांची के पूर्व DC और तत्कालीन समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर पद पर रहे छवि रंजन प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय दूसरी बार पहुंचे। वहीं संभावना जताई जा रही है कि इनसे पिछले बार की तरह लंबी पूछताछ की जा सकती है। गौरतलब है कि जमीन घोटाले मामले में ED ने 13 अप्रैल को आईएस छवि रंजन सहित 18 लोगों से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी। जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
बता दे छवि रंजन जब रांची के DC थे, तब इनके कार्यकाल में रांची में अवैध तरीके से जमीन खरीद- बिक्री की संलिप्तता के आधार पर इनसे पूछताछ की जा रही है। यह मामला जमीन घोटाले जुड़ा है सेना के 3.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड से 1 एकड़ जमीन का मामला है जहां जमीन की कागजात में फर्जीवाड़ा और जमीन कारोबारियों के साथ खरीद बिक्री का मामला है इसमें कई अफसर एवं कारोबारी सम्मिलित है।
इसके साथ ही 7 लोगों को 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया था। और आज 4 मई को डीसी छवि रंजन को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है। साथ ही उनके सारे बैंक डिटेल को लाने को कहा गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है अब देखना यह है कि आने वाले समय में क्या खुलासा होता है किन नए चेहरों का नाम सामने आता है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्टर