रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को लेक व्यू नर्सिंग होम में स्वाबिंग कार्य और कांटेक्ट ट्रेसिंग का जायजा लिया। उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
रांची: उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने रविवार को लेक व्यू नर्सिंग होम और मधुमती अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। बता दें कि लेक व्यू नर्सिंग होम में स्वाबिंग का कार्य चल रहा है। उपायुक्त ने स्वाबिंग कार्य कर रहे डॉक्टरों से बातें की और उन्हें सम्पर्क में आए सभी लोगों की स्वाबिंग करने का निर्देश दिया। कांटेक्ट ट्रेसिंग हेतु नर्सिंग होम के चिकित्सकों से भी जानकारी ली गई। उपायुक्त ने मधुमती अपार्टमेंट का भी निरीक्षण किया तथा स्वाबिंग के कार्य का जायजा लिया तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।