RANCHI: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस पूरी तरह आंदोलन करने को उतारू है. सड़क हो या सदन सभी जगह राहुल गांधी का मामला गूंज रहा है.कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है.इसी कड़ी में कांग्रेस केंद्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह रांची पहुंचे ही प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि, इस देश में लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है। देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. जब से मोदी जी सत्ता में आये है तब से हर दिन किसी ना किसी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रहे है।
वहीं उन्होंने बताया कि ,भर्ष्टाचार और अनिमितता के लिए राहुल गांधी ने सदन में सवाल उठाया था.राहुल ने पूछा था कि अडानी के खाते में पैसा कहां से आया,अडानी और PM की क्या रिश्ता है.लेकिन इस पर जांच ना करा कर केंद्र सरकार चोर की चौकीदारी करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई.
इस देश में नरेंद्र मोदी के मित्र क्या संविधान से बड़ा है.जब हिन्दनबर्ग की रिपोर्ट आई तो अडानी और भाजपा के लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया कि यह देश पर हमला है.कांग्रेस उनसे पूछना चाहती है कि चोर और लूटेरो का देश कब से हो गया. यह देश 140 करोड़ देश वासियों के है.आखिर ऐसा क्या है कि ,अडानी को बचाने के लिए पूरी केंद्र सरकार लगी हुई है.कांग्रेस सड़क से सदन तक सवाल उठाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज़ सदन में बंद करा सकते है.लेकिन लोगों के दिल में राहुल गांधी है.वहां से कैसे दूर करोगे.राहुल गांधी देश के युवाओं की उम्मीद है. देश में कोई आवाज़ उठाता है तो उनपर केंद्रीय एजेंसी लगा दी जाती है.जो भी सरकार पर सवाल उठाता है उनपर भाजपा की साथी एजेंसी तुरंत कार्रवाई करने के लिए लग जाती है.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट