रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज एनडीए की बैठक हुई है. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि बीजेपी के 26 विधायक और आजसू के दो विधायक बैठक में शामिल हैं. बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आजसू प्रमुख सुदेश महतो से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, लेकिन आज बैठक में शामिल होकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने जाहिर कर दिया हैं कि उनकी पार्टी राज्यसभा में बीजेपी को समर्थन देगी. हालांकि भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अभी तक बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं.
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू विधायक लंबोदर महतो और प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित सभी विधायक बैठक में शामिल हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट