पटना: अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन उत्सव का डंका दार्जिलिंग, सिक्किम और भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और अमेरिका में भी बज रहा है। इस क्रम में अंतर्राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता पंडित तुलसी राम शर्मा ने विराट रामचरित्रमानस का नेपाली भाषा में अनुवाद किया है। जिसका लोकार्पण 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य पर अपने पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। नेपाली रामचरितमानस का प्रकाशन सन्त समाज के पूजनीय श्री 1008 श्री ज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज के सहयोग में हुआ हैं। संत तुलसीदास द्वारा रचित मूल रामचरितमानस के पदचिह्नों का अनुसरण करते हुए पंडित तुलसी राम शर्मा ने रामचरितमानस पुस्तक का नेपाली भाषा में अनुवाद किया है।
अमेरिका में भी रामलला उत्सव पर दीपोत्सव
इतना ही नहीं उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन पर अपने भारत- नेपाल और अमेरिका के लाखों राम भक्तों से 22 जनवरी के दिन विश्व जागरण ट्रस्ट के तत्वाधान में एक करोड़ दिये जलाकर दीपोत्सव मनाने का अपील किया है। वहीं इस अवसर पर विश्व जागरण ट्रष्ट के अध्यक्ष संत इस्वर कृष्ण जी महाराज के मार्गदर्शन में गंडकी नदी के तट पर देवघाट धाम, चंपारण सिवान, गोपालगंज, मिथिला धाम, दार्जिलिंग, सिक्किम, नेपाल के काठमांडू, पोखरा, नारायणगढ़, बुटवल तथा 21 जनवरी को अमेरिका के टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, शिकागो में रामचरित्र मानस का पाठ होगा और दीपोत्सव मनाई जाएगी।