द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ही न बताएगा. बुधवार को बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी कहा कि सही समय पर मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. लोग धैर्य रखें. वहीं बुधवार को जिस तरह से भाजपा प्रवक्ता को गोली मारी गई उस मसले पर सांसद ने कहा कि बिल्कुल चिंता का विषय है. भाजपा के वरिष्ट नेता को अपराधियों ने गोली मारी और जो लोग भी इसमें इन्वॉल्व थे वो भी पकड़ में आ गए. आज सुबह मैं उनको देखने भी गया था.
बिहार में लगातार ‘लॉ एंड आर्डर’ पर सवाल खड़े को लेकर बोले पुलिस लगातार सख्त हैं और अपराधियों को नियंत्रित करने में लगी हैं. वहीं धान खरीद को लेकर कहा कि धान बिका हैं और धान इस बार ज्यादा हुई हैं. मेरे पटना इलाके में धान की खरीद कम हुए हैं. कल मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा और कल खाद्य आपूर्ति मंत्री से मुलाकात भी किया. उनसे आग्रह भी किया है कि किसानों की धान की खरीद ज्यादा होती तो और राहत मिलता.
वहीं गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरह लाल किला पर किसानों का प्रदर्शन हुआ. उसपर रामकृपाल यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और कलंकित किया है. जन-जन में आक्रोश है. माफ नहीं किया जा सकता. इसमें खासतौर पर विपक्ष में बैठे लोगों का सीधा हाथ हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट