JHARKHAND :रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इसे चर्चा पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस ने शनिवार को अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा कर दी। बजरंग कुमार महतो को रामगढ़ विस उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।बता दें कि नामांकन की अंतिम तारीख 7 फरवरी है। ऐसे में सबकी नजर कांग्रेस प्रत्याशी पर बनी थी कि आखिर कांग्रेस किसे चुनावी मैदान में उतारेगी। हालांकि, राजनीतिक पंडित शुरू से मान रहे थे कि ममता देवी के पति बजरंग महतो को ही कांग्रेस टिकट देकर मैदान में उतारेगी।
वहीं, पार्टी आलाकमान के विधिवत घोषणा से पहले ही बजरंग महतो लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौरा कर रहे थे। वे गांवों में जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील कर रहे हैं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रामगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि ममता फैक्टर पर ही पार्टी चुनाव मैदान में आकर उपचुनाव को जीतने में कामयाब होगी।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट