रांची : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का अभिनंदन समारोह में वित्त एवं सहकारिता मंत्री रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल नहीं हो हुए थे. आज प्रदेश कार्यालय पहुंच कर रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने कार्यकर्ता के साथ ने उनका अभिवादन किया. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने आज पदभार ग्रहण किया.
झारखंड कांग्रेस का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने उनका पदभार ग्रहण करवाया. पदभार ग्रहण करवाने के दौरान ही राजेश ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगनी शुरू हो गई. रामेश्वर उरांव के नाम का नारा नहीं लगाया जा रहा था जिससे स्पष्ट तौर पर यह समझ में आता है कि अभी भी झारखंड कांग्रेस में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. कार्यक्रम के उपरांत वित्त एवं सहकारिता मंत्री रामेश्वर उरांव ने कि कहा राजेश ठाकुर हमारे छोटे भाई पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता है. संगठन को अच्छा से चलाएंगे. पार्टी को मजबूती मिलेगी.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए अभी भी प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ही है. इनके सानिध्य में काम करेंगे. इनका जो भी काम छोड़े है उनको पूरा करेंगे. जल्द ही बीस सूत्री कमेटी का गठन करेंगे फार्मूला तैयार है. सभी जिले से नाम मंगवा लिया गया है. बस नाम पर बैठकर चर्चा करेंगे. सभी कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट