रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने झारखंडवासियों को ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन उत्सव के रुप में मनाया जाता है. जिन्होंने पूरी दुनिया को सत्य और सद्भाव से जीना सिखाया. मोहम्मद साहब के जन्मदिन को धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग जनसभाएं करते हैं और पैगंबर साहब के शिक्षा और उनके बताए मार्ग पर चलने की संकल्प लेते हैं. लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा.
डॉ. उरांव ने कहा कि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं भेजें और दुआ करें कि कोरोना संक्रमण से राज्य, देश और दुनिया को मुक्ति मिले. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने भी ईद मिलादुन्नबी की समस्त राज्यवासियों को और मुस्लिम समुदाय को विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद के द्वारा बताया गया यह संदेश अल्लाह समस्त सृष्टि का रचयिता है. हमें दुनिया दिखाने वाला है और पालनहार हैं.
प्रवक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में प्रार्थनाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकालते हैं. उन्होंने कहा कि जो भूखा है उसे भोजन दो, जो बीमार है उसकी देखरेख करो को लेकर आगे बढ़ते हैं. प्रवक्ताओं ने ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर आप तमाम लोगों को अल्लाह खुशियां अता फरमाए और आपकी इबादत कुबूल करें. कोरोना के फैलाव को देखते हुए घरों में रहकर इबादत करने का आपका फैसला यकीनन सराहनीय और प्रशंसनीय कदम है.
गौरी रानी की रिपोर्ट