रांची : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) ने रामेश्वर फौजी और अनिल सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल यूनियन से निकाल दिया है. गुरुवार को होटल पार्क प्राइम रांची में हुई यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया.
रामेश्वर सिंह फौजी पर बिना कोलियरी मजदूर संघ के अनुमति के सदस्यता राशीद छपवाने व कड़गडी एरिया में सैकड़ो राशीद बाँटने, शराब का सेवन कर महिला से अभद्रता , बलात्कार व शराब पीने के लिए कोयला कंपनियों के अधिकारियों से वसूली, जैसे संगीन आरोप थे जिन्हें शीर्ष नेतृत्व ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए जिसमें सदस्यता अभियान चलाने, संगठन के विस्तार करने व झारखंड राज्य के कोल ब्लॉक एरिया के लिए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के 18 क्षेत्र के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें रजहारा कोल ब्लॉक एरिया का प्रभार रंजन दुबे को दिया गया है तो वहीं मगध कोल ब्लॉक की जिम्मेदारी ईश्वर साव को मिली है. आम्रपाली व खलारी कोल ब्लॉक की जिम्मेदारी क्रमशः महेश साव व कुमार रौशन को मिली है.
गौरी रानी की रिपोर्ट