द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच पाक रमजान और रोजे का महीना शनिवार से शुरू हो गया. एदार ए शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और इमारत ए शरिया के मुफ्ती अनवर कासमी ने शुक्रवार को रमजान उल मुबारक महीने का चांद देखे जाने की घोषणा कर दी है. उलेमाओं ने कहा है कि रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में चांद नजर आया है. इस हिसाब से रमजान उल मुबारक महीने का पहला रोजा शनिवार को रखा जाएगा.
रमजान शुरू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मुबारकबाद भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का महीना शुरू होने पर ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए. हम कोरोना के खिलाफ के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करेंगे और एक स्वस्थ ग्रह बनाएंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर किसी को रमजान मुबारक. मैं रमजान के इस महीने में सभी के लिए शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
इमारत-ए-शरिया ने गाइडलाइन जारी करते हुए रमजान में धर्म और कानून दोनों का पालन करने की अपील की है. साथ ही, अल्लाह से संपूर्ण मानवता की रक्षा की दुआ करने की भी अपील की है. अपने जारी बयान में शरिया ने कहा है कि इस पवित्र महीने की विशेष इबादतों में से एक तरावीह की नमाज है. पर लॉकडाउन में सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सभा पर रोक लगाई गई है. इसलिए हम सब लोगों को लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है.