PATNA : रामनवमी के मौके पर कल पूरा पटनासिटी जय श्री राम और जय हनुमान से गुंज उठा है। इसको लेकर पटना सिटी के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई। बता दें इस शोभा यात्रा में भगवान श्री राम ,सीता ,हनुमान समेत रामायण कांड पर आधारित कई झाँकीया निकाली गई। इस झाँकी को देखने के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड नजर आई।
वहीं जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका भक्ति में झूम रहा था। बता दें कि, हजारों की संख्या में लोगो ने इस शोभा यात्रा में भाग लिया। इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात नजर आई। ऐसे में रामनवमी को लेकर पूरा पटना शहर राममय नजर आ रहा है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट