द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व लोजपा अध्यक्ष व केंदीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार की शाम दिल्ली में हुआ था. वह 74 साल के थे. उनके बेटे व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रामविलास पासवान काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत हर पार्टी के बड़े-छोटे नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके निधन से देश के साथ-साथ बिहार के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
आपको बता दें कि रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया था. आज उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट पर किया जा रहा है. उनके अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित कई बड़े नेता घाट पर मौजूद हैं.
भाजपा ने रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न की मांग की है. बिहार में NDA से लोजपा अलग हो गई है. मगर भाजपा का दिल लोजपा के साथ दिख रहा है. बिहार के कृषि मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने रामविलास पासवान को श्रदांजलि दी. साथ ही भारत रत्न देने की सिफारिश भी कर डाली.

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहने वाले तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान राजनीतिज्ञ स्व. रामविलास पासवान को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूं.