द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एक बड़ा बयान दे दिया है. बिहार एनडीए में जदयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी के बीच रामविलास पासवान का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के प्रेजिडेंट हैं. पार्टी में फैसला लेने का अधिकार उनका है. चिराग जो भी फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं.
रामविलास पासवान ने कहा कि पार्टी पर अब मेरा भी बस नहीं चलता. पार्टी अपने अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड के अनुसार चलती है. रामविलास पासवान खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय के लेकर दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. राजनीतिक सवालों से उन्होंने बचने की कोशिश के बीच ऊपर लिखित बातें कहीं. साथ ही ये भी जोड़ा कि मेरे नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने गरीब के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिए हैं. बता दें कि कुछ दिनों से जेडीयू को लेकर चिराग़ पासवान लगातार मुखर रहे हैं.