द एचडी न्यूज डेस्क : विश्व के साथ आज पूरा देश 6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योग दिवस पर देश को संबोधित किया. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ सभी बड़े-छोटे राजनेता, योग गुरु और देशवासियों ने योग किया. वहीं केंद्रीय मंत्री व पूर्व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी दिल्ली स्थित आवास पर योग किया.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली स्थित अपने आवास से छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि जो हमें जोड़े, साथ लाए वहीं तो योग है. जो दूरियों को खत्म करे, वहीं तो योग है. कोरोना के इस संकट के दौरान Yoga at home and Yoga with family को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.
वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट के जिरए देशावासियों को संदेश देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे गर्व है कि भारत की देन योग ने आज पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन जीने की राह सिखाई है. योग से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलता है बल्कि मन को भी यह स्वस्थ रखता है.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हिंसक और नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए चीन सरकार को भी योग अभ्यास निरंतर करते रहना चाहिए ताकि उन्हें हिंसा के स्थान पर एकता व शांति से जीना आए.