द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरे भारत देश में विष्णु के सातवें अवतार यानी प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. बिहार में भी इसकी धूम जोरों से देखने को मिली. पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने लायक है. सभी भक्त अंजनी पुत्र हनुमान, जानकी, लक्ष्मण और श्रीराम के दर्शन के लिए सुबह से ही कतार में खड़े दिखे. लोगों में उत्सुकता व प्रेम दिखाई दिया.
2 साल बाद मनाया जा रहा रामनवमीं
कोरोना महामारी के पश्चात् आज दो साल बाद लोग भगवान राम की आस्था में लीन होने के लिए तत्पर दिखाई दिए. श्रद्धालुगण तेज धुप में भूखे-प्यासे करीब दो-तीन किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े होकर जय श्रीराम के नारे लगाते दिखाई दिए. हनुमान मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा इंतज़ाम मुहैया किया गया. किसी भी अनहोनी या दुर्घटना को टालने के लिए जिला प्रशाशन के द्वारा नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए. साथ ही साथ प्राइमरी इमरजेंसी अस्पताल का भी पुख्ता इंतज़ाम किया गया. पटना जंक्शन के पास से गुजरने वाले सभी वाहनों को नियंत्रित किया गया ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानियों का सामना न करना पड़े. बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों के लिए प्रशाशन हर जगह मुस्तैद रहा.
केशरी झंडे से लहराया हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर को केशरिया झंडा, एलइडी लाइट एवं फूलों से बेहद सुंदरता और सृजता के साथ सजाया गया है. ढोल नगाड़े और भक्ति गीत से पूरा मंदिर आस्था में लीन हो गया. ड्रोन की सहायता से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के वक्त फूलों की वर्षा की गई. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के बाहर पंडालों का निर्माण किया गया. महिलाएं भी दर्शन के लिए उत्सुक दिखाई दी. आस्था के इस महापर्व में जमकर हिस्सा लिया.
नैवेद्यम और फूलों की हुई जोरदार बिकरी
द एचडी न्यूज़ से बातचीत के दौरान मौजूदा छात्र ने बताया कि वह प्रातः छह बजे से ही श्रीराम के दर्शन के लिए खड़ा है और ईश्वर से पढ़ाई में सफलता के लिए प्रार्थना करने पहुंचा है. वहीं दुकानदारों ने बताया कि रात दो बजे रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. नवैद्यम और फूलों की माला की काफी बिक्री हुई. मंदिर के अध्यक्ष किशोर कुणाल भी मौजूद रहें.