द एचडी न्यूज डेस्क : रक्षाबंधन का त्योहार आ गया है और आज प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन को तोहफा देता है . इसबार रक्षाबंधन पर सबसे बड़ा तोहफा बहनों को सरकार की तरफ से मिला है. सरकार ने महिलाओं को परिवहन बसों में मुफ्त सफर कराने का निश्चय किया है और महिलाओं और बहनों के लिए यह विशेष तोहफा रक्षाबंधन के पूरे दिन लागू रहेगा.
बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को विशेष तोहफा दिया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन यानी कि 22 अगस्त को सिटी बसों में बहने मुफ्त सफर कर सकती हैं. अब शहर भर में मुख्य रूटों पर परिचालित सिटी बसें में महिलाएं इस सुविधा का लाभ ले सकती हैं. पटना की बात की जाए तो बेली रोड, दानापुर, बिहटा रूट की बसें, पटना सिटी जाने के लिए 555 नंबर की बसें उपलब्ध हैं. इसके अलावा बिहार शरीफ औऱ हाजीपुर के लिए सिटी बसों का परिचालन हो रहा है. इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस बसों का परिचालन किया जा रहा है.
इन 125 बसों में से 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल है. वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि सिटी बसों में 65 फ़ीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं सहित अन्य विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं. यह हमारी तरफ से बहनों को छोटी सी भेंट हैं. उम्मीद है उन्हें यह पसंद आएगा, औऱ वह इसका लाभ लेंगी.