छपरा : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. सुशील मोदी के साथ स्थानीय सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल और विधायक सीएन गुप्ता उपस्थित रहे. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रूपेश की हत्या दुखद है. अपराधी अगर पाताल में होंगे तो भी उन्हें ढूंढ लिया जाएगा.