PATNA : मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार में एक बार फिर सियासत तेज हो गया है। वहीं नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मरे लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। लेकिन विपक्ष इस पर भी चुप बैठने को तैयार नहीं है। इसको लेकर बीजेपी लगातर हमलावर है। बता दें राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक और नई मांग उठा दी है।
बता दें सुशील मोदी का इस मुआवजे को लेकर कहना है कि अब जो 25000 से ज्यादा लोग जेल में बंद हैं उनको जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए। इतना ही नहीं सरकार को आम माफी का ऐलान कर सारे मुकदमे वापस लेने चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है कि जो पिएगा वह मरेगा उसको तत्काल वापस ले और मुख्यमंत्री सबसे माफी मांगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट