द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्य चुनाव आयोग शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग की तरफ से कोरोना कहर को देखते हुए कई नई गाइडलाइंस जारी भी किया गया है. इसका सभी पार्टियों ने खुलकर समर्थन किया है. वहीं बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने चुनाव आयोग के फैसले को स्वागत योग्य बताया है. बता दें कि 2022 में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. जो कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा शामिल है.
सांसद ने चुनाव तिथियों की घोषणा का स्वागत किया. ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उत्तर प्रदेश का चुनाव उत्तम चुनाव होगा. जनता का जो भाव है उससे मुझे पूरा आशा और विश्वास है कि उपयोगी सरकार-योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पुनः स्थापित होगी. कोरोना संक्रमण के दृष्टिकोण से कई गाइडलाइन जारी हुए हैं, वह स्वागत योग्य है. भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग की समस्त गाइडलाइनों का पालन करते हुए 300 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर 10 मार्च को पुन: सरकार बनाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट